नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की ओर जाने वाली नदियों का पानी रोकने का फैसला लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। वहीं केंद्र सरकार पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर उसे दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर अब पाकिस्तान जानेवाली तीन भारतीय नदियों के पानी को रोककर उसे पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर मोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन प्रहार-4, नक्सलियों से चार बार मुठभेड़, तीन जवान घायल
गौरतलब है कि सिंधु जल संधि के अनुसार भारत पूर्वी नदियों के 80 फीसदी जल का उपयोग कर सकता है। लेकिन अब तक भारत ऐसा नहीं कर रहा था। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
2 hours ago