पुडुचेरी: उपराज्यपाल तमिलिसई सौंदर्यराजन ने केंद्रशासित प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पास बहुमत है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए 22 फरवरी को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया।
बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज ही पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। सौदर्यराजन ने कहा कि वह राज्य की जनता की सेवा करने आई हैं।
गौरतलब है कि पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार ने पिछले मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही गत एक महीने में वह चौथे विधायक हो गए हैं जिन्होंने विधायक पद छोड़ा है।
कुमार के इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में स्पीकर सहित कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं एवं निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है।
Chief Minister V Narayanasamy has lost the majority and his claim of having the majority is false. His government will fall on February 22. All 14 Opposition MLAs are united: Puducherry BJP President V Saminathan pic.twitter.com/AkHKHhDMij
— ANI (@ANI) February 18, 2021