पुडुचेरी, 18 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा की अगली बैठक 23 फरवरी को बुलायी गयी है। शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
विधानसभा सचिव आर मौनिसामी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने 23 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे बैठक बुलायी है।
पिछले साल छह अप्रैल को हुए चुनाव के बाद गठित 15वीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा। 15वीं विधानसभा का पहला सत्र अगस्त 2021 में हुआ था जो एक सप्ताह चला था।
विधानसभा में 30 निर्वाचित और तीन मनोनीत विधायक हैं।
भाषा
अविनाश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)