Public Holiday: सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पूरी तरह बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, बाजारों में दिखेगा सन्नाटा

Public Holiday in India: सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पूरी तरह बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, बाजारों में दिखेगा सन्नाटा

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 10:09 AM IST

तमिलनाडु: Public Holiday in India चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित देश के कई राज्यों में जमकर कहर बरपाया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में हालात ऐसे हो गए हैं कि बारिश ने 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश प्रदेश के पांच जिलों के लिए जारी किया गया है।

Read More: CG News: सामाजिक बैठक में लगाया दो लाख का जुर्माना तो युवक ने की खुदकुशी, महिला से अवैध संबंध को लेकर यादव समाज ने सुनाया था फरमान

Public Holiday in India पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इस कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार 2 दिसंबर को भी बंद घोषित कर दिए गए हैं। फेंगल कमजोर होने के बाद पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 3 दिसंबर के आसपास कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में केरल-कर्नाटक तटों पर पहुंचने की उम्मीद है।

Read More: Hassan Road Accident Today: पहली पोस्टिंग पर ज्वॉइन करने जा रहे IPS अफसर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे

इसके अलावा, तमिलनाडु के कुछ जिलों में भी सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों में कुछ स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे, इन जिलों में भारी बारिश होने की भी उम्मीद है।

Read More: Vikrant Massey Retirement News : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान.. खबर सुनते ही हैरान हुए फैंस, जानें वजह 

पुडुचेरी के पास शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ रविवार को कमजोर पड़ गया। हालांकि, इसके प्रभाव से केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बाढ़ग्रस्त सड़कों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को आगे आना पड़ा। लोगों ने बताया कि पुडुचेरी में पिछले तीन दशक में प्रकृति का ऐसा प्रकोप नहीं देखा गया था। पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, तमिलनाडु के कई जिलों में भी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। तमिलनाडु के जिले विल्लुपुरम में भारी बारिश हुई और पिछले 24 घंटों में जिले के मैलम में 49 सेंटीमीटर, नेम्मेली में 46 सेंटीमीटर और वनूर में 41 सेमी. वर्षा दर्ज की गई।

Read More: CG Drone Didi Success Story: ड्रोन उड़ाकर छत्तीसगढ़ की चन्द्रकली ने कमा लिए लाखों रुपए, इसी पैसे से बेटी को बना रही आईटी इंजीनियर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो