श्रीनगर, एक दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक गैर-स्थानीय छात्र के कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ यहां कश्मीर विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मार्च निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद शहर के हजरतबल इलाके में स्थित विश्वविद्यालय परिसर में मार्च निकाला गया। एनआईटी छात्र के ‘‘अपमानजनक’’ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्रों ने मार्च निकाला। अधिकारियों ने कहा कि मार्च शांतिपूर्ण था और प्रदर्शनकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के पक्ष में नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि छात्राओं सहित प्रदर्शनकारियों को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में वे शांतिपूर्वक चले गए।
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर मंगलवार को एनआईटी, श्रीनगर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने गैर-स्थानीय छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसे छुट्टी पर घर भेज दिया गया है।
पुलिस ने छात्र के खिलाफ समुदायों के बीच धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है। एहतियात के तौर पर तय समय से 10 दिन पहले बृहस्पतिवार को एनआईटी को शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ बुधवार को यहां अमर सिंह कॉलेज और इस्लामिया कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)