Protesting farmers will honor the accused CISF constable

Kangana Ranaut slap incident: प्रदर्शनकारी किसानों का बड़ा फैसला, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी CISF कांस्टेबल को करेंगे सम्मानित

Protesting farmers will honor the accused CISF constable: प्रदर्शनकारी किसानों का बड़ा फैसला, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी CISF कांस्टेबल को करेंगे सम्मानित

Edited By :   Modified Date:  June 7, 2024 / 05:58 PM IST, Published Date : June 7, 2024/5:54 pm IST

Kangana Ranaut slap incident: जींद। हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उपमंडल कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की शुक्रवार को घोषणा की है। धरने के संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक हुई, जिसमें कौर के हिरासत से रिहा होने के बाद उसे सम्मानित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।

Read more: Israel Hamas War Update: मध्य गाजा पर मौत बनकर बरस रहा इजरायल, एक और हवाई हमले में 18 लोगों की मौत… 

पालवां ने कहा, “इस मामले की चर्चा पूरे देश और पूरी दुनिया में हो रही है। कंगना रनौत अब भी यह कह रही हैं कि उग्रवाद, आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं। आज भी उनका जुबान पर नियंत्रण नहीं है।” उन्होंने कहा, “कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। हम उनके साथ खड़े हैं। राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए। हमने फैसला लिया है कि कौर के हिरासत से रिहा होने पर उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।”

बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कौर ने रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद एक वीडियो जारी कर कंगना ने कहा, ‘‘उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।”

Read more: MPPSC 2021 Exam Results: एमपीपीएससी ने 2021 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, स्कूल शिक्षक के बेटे ने मारी बाजी, बताया जीत का मंत्र… 

Kangana Ranaut slap incident: उन्होंने कहा, ”मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर मैं चिंतित हूं। हम उसे कैसे संभालेंगे?” सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। महिला कर्मी ने कथित वीडियो में कहा, ”कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो