ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग का आरोप लगने के बाद जांच के आदेश |

ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग का आरोप लगने के बाद जांच के आदेश

ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग का आरोप लगने के बाद जांच के आदेश

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : September 23, 2024/9:22 pm IST

बरहामपुर, 23 सितंबर (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में बरहामपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास में उनके वरिष्ठ छात्रों ने उनके साथ रैगिंग की, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यूजीसी को दी गई शिकायत में छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके वरिष्ठ छात्र शनिवार रात करीब 11 बजे उनके छात्रावास में आए और परिचय के नाम पर उनसे विभिन्न सवाल पूछते रहे तथा उन्हें सोने नहीं दिया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शिकायत में वरिष्ठ छात्रों का नाम नहीं बताया है।

यूजीसी द्वारा शिकायत भेजे जाने के बाद विश्वविद्यालय हरकत में आया।

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सुकांत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि रैगिंग रोधी समिति को आरोप की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि रैगिंग रोधी समिति और ‘बोर्ड ऑफ रेजिडेंस’ ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अलग-अलग बैठकें कीं।

त्रिपाठी ने कहा कि परिसर में रात्रि गश्त बढ़ा दी जाएगी तथा रैगिंग रोधी दस्ते को नियमित रूप से छात्रावासों तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करने को कहा गया है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)