पाकिस्तान में भारत समर्थक बैनर, लिखा- आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे | Pro india banner in pakistan

पाकिस्तान में भारत समर्थक बैनर, लिखा- आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे

पाकिस्तान में भारत समर्थक बैनर, लिखा- आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 7, 2019/10:50 am IST

इस्लामाबाद। आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर से हटाया गया लेकिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इसके बैनर पोस्टर दिखाई दिए। राजधानी इस्लामाबाद के कई हिस्सों में भारत समर्थक बैनर दिखाई दिए। इन बैनर्स पर शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान छपा हुआ है।

पढ़ें- नान घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व MD के PA ने कहा- इन दो IAS …

बैनरों पर शिवसेना नेता संजय राउत के संदेश लिखे हुए थे, जिन्हें हटाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बैनर के शीर्ष पर लिखा था: महाभारत एक कदम आगे। बैनरों पर लिखा था, “आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे।”

पढ़ें- एर्राबोर कैंप में 32 आदिवासियों की मौत का मामला, जांच रिपोर्ट सार्व…

इन बैनर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। इस्लामाबाद के एक शख्स ने भी इन बैनर्स को देख वीडियो बनाया और बताया कि ऐसे पोस्टर इस्लामाबाद प्रेस क्लब के पास मौजूद हर सड़क के खंभों पर लगे हुए हैं। इस शख्स ने आगे कहा कि, “इंडियन इस्लामाबाद में आकर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, कि क्या हम दिल्ली या मुम्बई जाकर ऐसे पोस्टर लगा सकते हैं। आपको बात दें पहले इस वीडियो को नकली माना जा रहा था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी फेक होने को गलत बताया है।

पढ़ें- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की है ये तैयारी.. …

बता दें, 6 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया, जिससे संबंधित संकल्प को संसद ने भी पारित कर दिया।

पढ़ें- सिस्टम सक्रिय, दो दोनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, रूक-रूक कर होती..

6 बाबा गिरफ्तार, बच्चा चोरी का आरोप

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ov9g0MKvhY8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>