नई दिल्ली: सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मोस्ट वांटेड विकास दुबे शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर हो गया। लेकिन विकास दुबे की मौत के बाद देशभर के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। देशभर के नेताओं की इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच इस मोस्ट वांटेड विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है और उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अपराध प्रदेश’ बनाने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने मांग की है कि कानपुर कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए।
प्रियंका गांधी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘अपराध प्रदेश’ में बदल दिया है। विकास दुबे जैसे अपराधी सत्ता में बैठे लोगों की देखरेख में आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें बचाया भी जा रहा है। कांग्रेस पूरे कानपुर कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग करती है। उन्होंने आगे कहा है कि सारा देश देख रहा है कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश में बदल डाला है। उनके अपने आंकड़े बताते हैं कि बच्चों के खिलाफ अपराध, दलितों के खिलाफ अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अवैध असहलो व हत्याओं के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल बिगड़ चुकी है। विकास दुबे जैसे अपराधी सत्ता में बैठे लोगों की संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। उनके बड़े-बड़े व्यवसाय है। इस तरह के लोग खुलेआम अपराध कर रहे हैं और कोई रोकने वाला नहीं है। सभी को पता है कि इन्हें सत्ता के लोगों से ही संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने पूछा कि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद हम उन आठ शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को किस तरह से भरोस दिला सकते हैं कि उन्हें न्याय मिल रहा है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, पिछले 48 घंटे के भीतर दो संक्रमितों की मौत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से कानपुर कांड की जांच कारई जाए ताकि इसकी असलीयत जनता के सामने आ सके। उन्होंने कहा कि जब तक यह सामने नहीं आएगा कि विकास दुबे को किन नेताओं ने पाला-पोशा और उसे किसका संरक्षण प्राप्त था, तब तक माना जाएगा कि न्याय नहीं हुआ। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच जरूरी है।
Read More: जनता कर्फ्यू की तर्ज पर आज रात 10 बजे से 3 दिनों तक लॉकडाउन, योगी सरकार ने जारी किए आदेश
उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।
कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए pic.twitter.com/vRHQlsaJ3y
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
3 hours ago