Priyanka Gandhi in Banaskantha: नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि अभी तक दो चरणों में मतदान हो गए हैं। वहीं, तीसरे चरण की तैयारियों जोरों पर हैं। देश के दिग्गज अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच बनासकांठा पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर पलटवार किया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी! 55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है। जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी।
पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उनकी तुलना शहंशाह से की। उन्होंने कहा कि PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किलोमीटर पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? उन्होंने कहा कि एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं। उनको कोई कुछ नहीं कहता है।
प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी!
55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है। जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी।… pic.twitter.com/32db9n8QrI
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
मणिपुर में पिछले साल मई से जातीय हिंसा में 258…
44 mins ago