Priyanka Chaturvedi attacked PM Modi : नई दिल्ली। वर्ष 2024 के चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं का लगातार बड़े बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगला प्रधानमंत्री भारत गठबंधन से होगा। बीते दिनों प्रियंका ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन से चुना जाएगा जो देश को प्रगतिशील रास्ते पर ले जाएगा।
“Next PM will be from INDIA alliance”: Priyanka Chaturvedi
Read @ANI Story | https://t.co/zByVPL5U1z#PriyankaChaturvedi #IndiaAlliance #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/yWwzGGcXrQ
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2023
दरअसल, एएनआई से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आखिरी बार था जब पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर अपना भाषण दिया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के दिल में डर है…महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की परेशानी और महिलाओं पर अत्याचार में वृद्धि हुई है।
Priyanka Chaturvedi attacked PM Modi : जनता इसे देख रही है और वे इस पर सवाल उठाएंगे।” लाल किले से यह उनका (पीएम मोदी) आखिरी भाषण था। अगला प्रधानमंत्री भारत गठबंधन से होगा और वह भारत को प्रगतिशील पथ पर आगे ले जाएंगे,’चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा।
खरगे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी
40 mins agoखबर गुजरात सीआईएसएफ जवान आत्महत्या
47 mins agoकुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने…
49 mins ago