Prisoners will conduct exam: गुजरात के सूरत में अलग-अलग गंभीर अपराधों की वजह से जेल के सलाखों के पीछे पहुँच चुके कैदी अब अपने जिंदगी की नई शुरुआत चाहते हैं। वे जेल के चाहरदीवारी से बाहर निकलकर सम्मान, सुरक्षा और शान्ति से भरी जिंदगी चाहते हैं। इसके लिए जरूरी हैं रोजगार, जबकि रोजगार के लिए जरूरी हथियार हैं तालीम।
‘आई हेट यू पापा, आपसे हर आंसू का बदला लूंगी’, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई स्कूली छात्रा
इसी मकसद के साथ जेल के भीतर बंद कैदियों ने स्कूली इम्तिहान दिलाने का मन बनाया हैं। इसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन से इजाजत भी मांगी थी। जेल प्रशासन ने उनके पढ़ाई की तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी। अब जेल के 27 कैदी 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। जेल के अधीक्षक ने इस बारे में मीडिता से भी बात की हैं।
अब ट्रेन में पेशाब कांड, नशे में धुत TT ने महिला सवारी के सिर पर किया पेशाब, इस एक्सप्रेस की घटना
Prisoners will conduct exam: सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल के सीनियर जेलर एम एन राठवा ने बताया हैं की “10वीं के 14 व 12वीं के 13 कैदी परीक्षा देने वाले हैं। उनका उद्देश्य कैदियों के जीवन में सुधार करना है। जेल में जो पढ़े-लिखे कैदी हैं वे इनकी परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं।
सूरत: लाजपोर सेंट्रल जेल के 27 कैदी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं।
सीनियर जेलर एम एन राठवा ने बताया,"10वीं के 14 व 12वीं के 13 कैदी परीक्षा देने वाले हैं। हमारा उद्देश्य इनका सुधार करना है। जेल में जो पढ़े-लिखे कैदी हैं वे इनकी परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं।"(13.03) pic.twitter.com/yk3Sjf0et3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2023
नशे में धुत यात्री 30 मिनट तक शौचालय के अंदर…
2 hours ago