तेलंगाना। Principal Drinking Alcohol In Hostel: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर पीने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया है। कॉलेज की छात्राओं ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सूर्यापेट के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज का है। यहां गुरुकुला छात्रावास में महिला प्रिंसिपल बीयर पीते हुए पकड़ी गईं।
मामले में हॉस्टल की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल हॉस्टल के एक केयरटेकर के साथ हॉस्टल के अंदर बीयर पीने सहित असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। जिस वजह से छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को खतरे में बताया है। इतना ही नहीं जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सूर्यापेट जिले के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज में तनाव का माहौल कायम हो गया है।
Principal Drinking Alcohol In Hostel: छात्राओं ने आगे बताया कि, उन्होंने 6 जुलाई की रात प्रिंसिपल और केयरटेकर को नशा करते पकड़ा था और प्रिंसिपल के केबिन से बीयर की बोतलें भी मिली हैं। वहीं छात्राओं के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सामाजिक कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया है। सोसायटी ने बताया कि सूर्यापेट जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित की जाने वाली तीन सदस्यीय समिति आरोपों की जांच करेगी।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
56 mins ago