राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देरी से पहुंचता है | Prime Minister's counterattack on Rahul Gandhi, says- current reaches tubule late

राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देरी से पहुंचता है

राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देरी से पहुंचता है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 6, 2020/11:00 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर बयानों के तीर चलाए हैं। सदन में दिए राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ‘ट्यूबलाइट’ कहा है। राहुल गांधी ने बुधवार को बयान दिया था कि देश के बेरोजगार युवा उन्हें डंडे से मार लगाएंगे। राहुल के इस बयान की प्रधानमंत्री मोदी ने निंदा की थी।

पढ़ें- ‘शाहीन बाग कहीं जलियावाला बाग न बन जाए, तो भी गोलियां खाने को तैयार…

सदन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा था लेकिन करंट पहुंचते-पहुंचते टाइम लग गया बहुत सी ट्यूबलाइट ऐसी ही होती है’

पढ़ें- ‘बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगल…

क्या कहा था राहुल गांधी ने

दरअसल राहुल ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम 6 महीने बाद घर से भी नहीं निकल पाएंगे देश का बेरोजगार युवा उन्हें डंडे से मार लगाएगा।

पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने स्कूल के छात्रों से पूछा आपके राज्य का सीएम कौन हैं? बच्चे ब.

राहुल के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।

पढ़ें- ‘हम बाबरी मस्जिद को कभी नहीं भूल सकते, आने वाली नस्ल को भी याद दिला

पीएम ने संसद में गुरुवार को लगभग 100 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस, पूर्व PM नेहरू और पाकिस्तान तक का जिक्र किया और विपक्ष पर हमला बोला। वहीं, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल ने उनकी स्पीच के बाद कहा है- पीएम सबकी बात करते हैं, पर असल मुद्दों पर चुप हैं।