Prime Minister Netanyahu talked to PM Modi on phone
Israeli Hamas War: नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए मैं नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, कि ‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। बता दें कि शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी।