नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक और शिक्षाविद डॉ. एम.एस. वलियाथन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि उनके योगदानों ने एक अमिट छाप छोड़ी है और इससे अनगिनत लोग लाभान्वित हुए हैं।
वलियाथन का 17 जुलाई की रात को मणिपाल में निधन हो गया था। वह 90 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘डॉ. एम.एस. वलियाथन के निधन से दुखी हूं। वह स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। उनके योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है और अनगिनत लोगों को लाभान्वित किया है।
मोदी ने कहा, ‘उन्हें विशेष रूप से किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले नवाचारों के लिए याद किया जाएगा। वह भारत में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए भी सबसे आगे थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’
वलियाथन ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके निदेशक के रूप में कार्य किया।
भाषा ब्रजेन्द्र माधव अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)