Pradhanmantri Janman Program: ‘प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, बैगा जनजाति के परिवारों को करेंगे वर्चुअली संबोधित |

Pradhanmantri Janman Program: ‘प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, बैगा जनजाति के परिवारों को करेंगे वर्चुअली संबोधित

Pradhanmantri Janman Program: ‘प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, बैगा जनजाति के परिवारों को करेंगे वर्चुअली संबोधित

Edited By :   Modified Date:  September 1, 2024 / 09:48 AM IST, Published Date : September 1, 2024/7:35 am IST

दिल्ली। Pradhanmantri Janman Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत बैगा जनजाति के परिवारों से वर्चुअली संवाद करेंगे और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैगा जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उनके विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताना है। पीएम मोदी इस दौरान बैगा जनजाति की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

Read More: Bangladesh Floods: विनाशकारी बाढ़ ने बरपाया कहर, अब तक 59 लोगों की मौत, बेघर हुए 50 लाख से ज्यादा लोग 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मैहर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में किया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से बैगा जनजाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी मिलेगी। इन कदमों से बैगा जनजाति के लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि उनकी दैनिक जीवन की सुविधाओं में भी सुधार होगा। स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, और संचार के बेहतर संसाधन उनके जीवन को सरल और सुलभ बनाएंगे।

Read More: LPG Price Hike : एक बार फिर महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दामों में बंपर बढ़ोतरी, अब रिफलिंग के लिए देने होंगे इतने पैसे 

Pradhanmantri Janman Program: बताया गया कि, इन शिविरों का उद्देश्य बैगा जनजाति के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।  इन योजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक कल्याण से संबंधित सेवाएं शामिल होंगी, जो बैगा जनजाति की जीवनशैली और विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp