Primary school closed order issued by state government

Primary school closed order issued: पांचवी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी.. घर पर रहकर ही करेंगे पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

Primary school closed order issued by state government रियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिला उपायुक्तों को कक्षा 5 वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है।

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2024 / 11:43 PM IST, Published Date : November 17, 2024/11:40 pm IST

Primary school closed order issued by state government: चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में प्रदूषण को लेकर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिला उपायुक्तों को कक्षा 5 वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।

Read More: IBC24 Fact Check : कांग्रेस की बाइक रैली में दिखे ISIS, हिजबुल्लाह के झंडे? जानें क्या है सच्चाई 

Primary school closed order issued by state government: हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिए है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया था।

Primary school closed order issued by state government: मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक हरियाणा में कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। 3 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार शामिल हैं। वहीं 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। जिनमें कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, चरखी दादरी शामिल हैं।

Haryana Air Pollution

Read Also: Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, लोगों ने जमकर लगाई क्लास 

Primary school closed order issued by state government: राजधानी दिल्ली में 16 नवंबर से अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षा को ऑनलाइन कर दिया गया है। छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ही स्कूल आने कहा गया है। वहीं, राजधानी के टीचर्स से कहा गया है कि वे स्कूल आकर पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो