पुजारियों ने प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर किया प्रदर्शन, केजरीवाल से घोषणाओं पर स्पष्टीकरण मांगा |

पुजारियों ने प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर किया प्रदर्शन, केजरीवाल से घोषणाओं पर स्पष्टीकरण मांगा

पुजारियों ने प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर किया प्रदर्शन, केजरीवाल से घोषणाओं पर स्पष्टीकरण मांगा

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 03:08 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 3:08 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) पुजारियों के एक समूह ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पिछले 10 वर्षों में सरकारी योजनाओं के तहत कोई वित्तीय सहायता क्यों नहीं दी गई।

केजरीवाल ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि सभी हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के तहत 18,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पंजीकरण मंगलवार से शुरू होगा।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजय गोयल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा और ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि ये सभी घोषणाएं महज चुनावी वादे हैं।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल पेयजल की खराब स्थिति, दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार, पानी, बिजली की समस्या और खराब सड़कों की स्थिति पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं?’’

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers