Price of edible oil reduced by 20 rupees

Edible Oil Price: सस्ता हुआ खाने का तेल, 20 रुपये तक कम हुई इस ब्रांड की कीमत

Price of edible oil reduced by 20 rupees : Edible Oil Price: सस्ता हुआ खाने का तेल, 20 रुपये तक कम हुई इस ब्रांड की कीमत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 17, 2022/7:39 am IST

Edible Oil Price : नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों के बीच खाद्य तेल (Edible Oil) की कीमतों में गिरावट आई है। दरअसल, ‘धारा’ ब्रांड नाम से खाने का तेल (Edible Oil) बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेरी ने सरसों, सोयाबीन र सनफ्लॉवर तेल के दाम कम कर दिय हैं। इसके साथ ही अन्य ब्रांडेड तेल कंपनियां भी अपने-अपने ब्रांड के दाम घटाने जा रही हैं।

सभी तेलों के दाम हुए कम

हाल ही में मदर डेरी ने एक बयान में कहा था कि ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपये तक कम किए जा रहे हैं। बताया गया कि दाम में ये कटौती MRP पर होगी। सरकार के हालिया प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के घटते असर और घरेलू स्तर पर सनफ्लॉवर ऑयल की पर्याप्त उपलब्धता के चलते कंपनी सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के दाम कम करने जा रही है। बता दें मदर डेयरी ने साफ किया कि घटी हुई कीमतों वाले सरसों तेल के पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंच जाएंगे।

Read More : Weather Update : देश के इन हिस्सों में लू से राहत, इस दिन यहां पहुंचेगा मानसून

15 रुपये सस्ता हुआ सरसों तेल

इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई ने बताया कि तेल की कीमतों में कमी का असर जल्द से जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचने लगेगा। बता दें अभी पाम ऑयल के दाम 7-8 रुपये प्रति लीटर तक गिरे हैं। वहीं सनफ्लॉवर और सरसों तेल की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई है, जबकि सोयाबीन ऑयल 5 रुपये लीटर तक सस्ता हुआ है।

Fortune तेलों की MRP घटेगी

मदर डेरी के तेल की कीमतों में कटौती के बाद अब खाद्य तेल की सबसे बड़ी कंपनी Adani Wilmar के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक का कहना है कि कंपनी अपने Fortune Brand के तहत आने वाले लगभग सभी कैटेगरी के तेलों की MRP घटाने जा रही है। बाजार ट्रेंड को देखते हुए एमआरपी में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी।

Read More : अग्निपथ भर्ती योजना : BSF, CRPF समेत इन अर्धसैनिक बलों में 74,672 पदों पर होनी हैं भर्तियां, यहां देखे पूरी डिटेल

इसके साथ ही वहीं हैदराबाद की कंपनी Gemini Edibles & Fats ने पिछले हफ्ते ही अपने Freedom Sunflower Oil के एक लीटर पाउच की कीमत 15 रुपये घटाकर 220 रुपये कर दी थी। इस हफ्ते कंपनी इसके दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की कटौती और करने जा रही है।

क्यों कम हो रही है कीमतें

दरअसल, बीते कुछ हफ्तो में देश में सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई रूस और अर्जेंटीना जैसे देशों से बढ़ी है। इस कारण देश में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के हो रही है। वहीं केंद्र सरकार ने भी कच्चे सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाया है। जबकि घरेलू स्तर पर सनफ्लावर सीड की पैदावार इस बार अच्छी रही है।

Read More : अग्निपथ भर्ती योजना: भर्ती की आग में आखिर क्यों जल रहा है बिहार? ऐसे समझिए