मुझ पर चन्नापटना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दबाव : कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश |

मुझ पर चन्नापटना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दबाव : कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश

मुझ पर चन्नापटना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दबाव : कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : October 20, 2024/5:42 pm IST

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व सांसद डी.के. सुरेश ने रविवार को कहा कि उन पर 13 नवंबर को चन्नापटना सीट पर होने वाले उपचुनाव में लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का दबाव है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई सुरेश ने कहा कि वह और क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा नेता पार्टी के फैसले का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व में चन्नापटना तालुक के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की है तथा हमने उनकी राय ली है। उन सभी ने कहा है कि वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। मुझ पर भी चुनाव लड़ने का दबाव है।’’

सुरेश ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के फैसले का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘एक उम्मीदवार से अधिक, मैं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने में खुश हूं, मैंने पार्टी नेताओं से मुझे एक मौका देने के लिए कहा है। पार्टी दो से तीन दिन में जो भी निर्णय लेगी, सभी नेता और कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे।’’

चन्नापटना में संदूर और शिग्गांव विधानसभा सीट के साथ 13 नवंबर को उपचुनाव होगा।

भाषा नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)