नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारत में विमानों के डिजाइन और निर्माण से जुड़े भारतीय वायुयान विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है।
भारतीय वायुयान विधेयक 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम का स्थान लेगा। विधेयक को इस माह के प्रारंभ में संसद से मंजूरी मिली थी। ग्यारह दिसंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘अधिनियम में विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात और आयात के विनियमन तथा नियंत्रण एवं इससे संबंधित या इसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान है।’’
विमान अधिनियम 1934 में 21 बार संशोधन किया जा चुका है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मांग बढ़ाने के लिए कर में कटौती और गरीबों को…
18 mins ago