नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे।
वह राज्य के 60वें मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेने जाएंगे।
गोवा को 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था।
राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “ भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19 और 20 दिसंबर 2020 को गोवा (पणजी) के दौरे पर रहेंगे। वह 19 दिसंबर 2020 को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेने जाएंगे।”
भाषा यश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)