Telangana Foundation Day

Telangana Foundation Day : तेलंगाना स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Telangana Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी।

Edited By :   Modified Date:  June 2, 2023 / 01:29 PM IST, Published Date : June 2, 2023/12:42 pm IST

Telangana Foundation Day : हैदराबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी वहीं राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तथा केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दशकों लंबे आंदोलन के बाद 2014 में तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमशीलता के केंद्र के रूप में उभर रहा है।

read more : शादी की पहली ही रात दुल्हन ने दूल्हे को दिया जिंदगी भर का गम, कपड़े से ज्यादा तेजी बदलती है लड़के

Telangana Foundation Day : मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को मेरी ओर से बधाई। जंगलों और वन्य जीवों से संपन्न तेलंगाना की एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है और इसके लोग प्रतिभाशाली हैं। यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा है। तेलंगाना के निरंतर विकास और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

read more : फिर लड़खड़ाकर गिरे अमरीकी राष्ट्रपति, दो साल के भीतर पांचवी बार गिरे जो बाइडेन, फ़िलहाल सुरक्षित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। तेलंगाना के लोगों के कौशल और राज्य की समृद्ध संस्कृति की बहुत प्रशंसा की जाती है। मैं तेलंगाना की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।” तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन ने राज भवन में और राव ने सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया वहीं रेड्डी ने ऐतिहासिक गोलकोंडा के किले में ध्वजारोहण किया।

read more : Betul news: दिव्यांग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मिटाई हवस, 12 साल बाद शादी से मुकरा युवक, फिर जो हुआ.. 

मुख्यमंत्री राव ने कहा, ‘‘ तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। आइए हम 60 वर्षों के संघर्ष और तेलंगाना की प्रगति के दस वर्ष के इतिहास का जश्न मनाएं जिसका सपना हमने देखा था और जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी।’’ तेलंगाना सरकार ने 10वें स्थापना दिवस को 21 दिन तक बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया है। रड्डी ने ध्वजारोहण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को दिवंगत केन्द्रीय मंत्री तथा लोकसभा में उस वक्त विपक्ष की नेता रहीं सुषमा स्वराज की तेलंगाना की स्थापना में भूमिका को याद रखना चाहिए।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें