नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजया दशमी की बधाई दी |

नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजया दशमी की बधाई दी

नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजया दशमी की बधाई दी

:   Modified Date:  October 12, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : October 12, 2024/5:04 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शनिवार को विजया दशमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा उनसे हाल की आपदाओं से प्रभावित लोगों को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद करने की अपील की।

राष्ट्रपति ने नेपाल में हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार ‘दसईं’ के दसवें दिन सभी नेपालियों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों के बीच सहयोग एवं सद्भाव की भी कामना की।

ओली ने एक बयान में सभी नेपालियों से आपदा प्रभावित लोगों को सामान्य स्थिति में लौटने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी मदद देने की अपील की। उन्होंने लोगों से आपदा में बाल-बाल बच गये लोगों को सरकार की ओर से आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।

हाल में मूसलाधार वर्षा के कारण नेपाल के कई हिस्से बाढ़ एवं भूस्खलन की चपेट में आ गये थे जिसके फलस्वरूप 240 लोगों की जान चली गयी एवं हजारों अन्य विस्थापित हो गये।

विजया दशमी तीन अक्टूबर को शुरू हुई। इसे यहां दसईं के नाम से जाना जाता है। पहले दिन कलश स्थापना की गई, जिसे घटस्थापना के रूप में जाना जाता है और जौ के बीज बोए गए जिसे ‘जामरा’ कहा जाता है।

यह त्योहार कोजागृत (कोजगरा) पूर्णिमा तक चलता है, जो इस वर्ष 17 अक्टूबर को है।

हर साल काठमांडू घाटी में काम करने वाले बहुत से लोग दसईं के लिए अपने घरों को लौटते हैं।

‘फेडरेशन ऑफ नेपाली नेशनल ट्रांसपोर्ट एंटरप्रेन्योर्स’ ने शुरू में अनुमान लगाया था कि घाटी से लगभग 18 लाख यात्री सड़क मार्ग से अपने घर जायेंगे।

काठमांडू पोस्ट नामक समाचार पत्र ने फेडरेशन के अध्यक्ष बिजय स्वर के हवाले से कहा कि त्योहार के पहले दिन से अबतक सिर्फ 13 लाख लोग अपने घर गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों की कम संख्या की वजह 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ एवं भूस्खलन से सड़कों का क्षतिग्रस्त हो जाना है।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)