नई दिल्ली: देश के भीतर चुनाव होने वाले है, इससे पहले अब एक शब्द पर सियासी घमासान मचता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल जी20 के लिए राष्ट्रपति की तरफ से जो आमंत्रण भेजा गया है वह ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया’ (President of india) की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ (president of bharat) के नाम से भेजा गया है। इस तरह मोदी सरकार ने इंडिया शब्द की जगह भारत का उपयोग किया है। जी 20 की यह बैठक 9 सितम्बर को नई दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक के बाद मेहमानों और प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रात का भोजन होगा।
दूसरी तरफ इंडिया की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल से विपक्ष यानी कांग्रेस भड़क गई है। मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने इसे एक तरह से संविदान पर हमला बताया है।
trending viral video: बीवी के साथ कभी ना करें ये काम नहीं तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम, यहां जाने
बता दे कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रखा है। इस गठबंधन में करीब 26 दल शामिल है। उनकी लगातार बैठकें भी हो रही है। पहली बैठक पटना में दूसरी बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित हुई थी। विपक्ष अपने नामकरण के बाद से इण्डिया शब्द को लेकर काफी मुखर है। गठबंधन लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शब्द को लेकर निशाना साध रही है। वे पूछ रहे है कि क्या भाजपा अब इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे?
Mr. Modi can continue to distort history and divide India, that is Bharat, that is a Union of States. But we will not be deterred.
After all, what is the objective of INDIA parties?
It is BHARAT—Bring Harmony, Amity, Reconciliation And Trust.
Judega BHARAT
Jeetega INDIA! https://t.co/L0gsXUEEEK— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 5, 2023
CM Atishi On BJP: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी, कहा…
3 hours ago