Sudha Murthy: महिला दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा फैसला, सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत |

Sudha Murthy: महिला दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा फैसला, सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत

Sudha Murthy nominated for Rajya Sabha: महिला दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए की गईं मनोनीत

Edited By :   Modified Date:  March 8, 2024 / 05:31 PM IST, Published Date : March 8, 2024/5:20 pm IST

Sudha Murthy nominated for Rajya Sabha: बेंगलुरु। समाज सेविका और लेखिका सुधा मूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत करने का फैसला दोगुना अचंभित करने वाला है, क्योंकि यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन की गई है। इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की और ‘उन्हें कोई जानकारी नहीं है’ कि सरकार ने उन्हें संसद के उच्च सदन के लिए क्यों मनोनीत किया है।

Read more: Ramvichar Netam: ‘PM मोदी की झोली में आएगी पूरी 11 सीट’, कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर बोले मंत्री रामविचार नेताम 

इंफोसिस फाउंडेशन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत किए जाने वाले काम को क्रियान्वित करने की इकाई है। सुधा मूर्ति ने कहा, ‘‘इसकी घोषणा महिला दिवस के दिन की गई है, यह दोगुना अचंभित करने वाला फैसला है। मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं।’’ इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति इस समय थाईलैंड की यात्रा पर हैं और ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर बातचीत में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।

Read more: Govt Scheme: 40 हजार लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी सप्ताह मिलेंगे 80-80 हजार रुपए… 

Sudha Murthy nominated for Rajya Sabha: उच्च सदन में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे देखना होगा कि क्या स्थिति है…मैं क्या कर सकती हूं। यह मेरे लिए नया क्षेत्र है। इसलिए, मुझे पहले बैठ कर अध्ययन करना होगा, तभी मैं समझ पाऊंगी कि क्या कर सकती हूं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस घोषणा से सुखद आश्चर्य हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp