President Murmu appoints former SC judge Justice V Ramasubramanian as NHRC chairperson: नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. रामासुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया है। इसके साथ ही, प्रियांक कानूनगो और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिद्युत रंजन सारंगी को आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी।
President Murmu appoints former SC judge Justice V Ramasubramanian as NHRC chairperson : प्रियांक कानूनगो ने पीटीआई से बातचीत में अपनी नियुक्ति की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एनसीपीसीआर के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “बच्चों की सुरक्षा, विशेष रूप से यौन शोषण और उत्पीड़न के मामलों में, हमने कई नीतिगत सुधार किए। अब एनएचआरसी के सदस्य के रूप में मैं अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।” इन नई नियुक्तियों से एनएचआरसी को मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।
#JustIN | President Of India Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) appoints former Supreme Court judge V. Ramasubramanian as the Chairman of the National Human Rights Commission. pic.twitter.com/KidPRef4SX
— Live Law (@LiveLawIndia) December 23, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours ago