नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन से देश ने एक महान नेता खो दिया। उन्होंने कहा कि केशुभाई पटेल का लंबा सार्वजनिक जीवन लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित रहा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा की और लोगों के साथ उनके अद्भुत संबंध थे।
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘केशुभाई जी का समाज सेवा के लिए दृढ़ संकल्प और भारतीय मूल्यों के लिए उनकी प्रतिबद्धता सभी के लिए अनुकरणीय रहेगी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
पटेल का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। पटेल 92 वर्ष के थे। वह 1995 में और फिर 1998 से 2001 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।
राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘केशुभाई पटेल के निधन से, राष्ट्र ने एक महान नेता खो दिया। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित रहा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा की, लोगों के साथ उनके अद्भुत संबंध थे।’’
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)