राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया | President expresses grief over death of newborns in Maharashtra hospital fire

राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया

राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 5:45 am IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत पर शनिवार को दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार देर रात भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई। बच्चों की आयु एक से तीन महीने के बीच थी।

कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्निकांड में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। इस हृदय-विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

भाषा स्नेहा वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers