President Droupadi Murmu distributed chocolates to children : कोल्लम। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक शांत स्वभाव के लिए भी जानी जाती है। उनके दिल बच्चों के प्रति प्यार के बारे में सुना तो था ही लेकिन आज देख भी लिया। शुक्रवार को केरल के कोल्लम जिले में अपना काफिला रुकवाकर सड़क किनारे उनकी प्रतीक्षा कर रहे स्कूली छात्रों को चॉकलेट बांटीं। सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में आज सुबह राष्ट्रपति यहां करुणागपल्ली में अपने सरकारी वाहन से उतरकर बच्चों को चॉकलेट देती हुई दिख रही हैं।
President Droupadi Murmu distributed chocolates to children : उत्साहित बच्चों को हाथ हिलाते देख राष्ट्रपति ने अचानक राजमार्ग पर अपना काफिला रुकवाया। बच्चे यह देखकर हैरान रह गए कि राष्ट्रपति मुस्कुराती हुई उनकी ओर बढ़ रही हैं। चॉकलेट बांटने के बाद राष्ट्रपति ने कुछ पल बच्चों के साथ बिताए और फिर उनसे विदा लेते हुए वापस अपने वाहन में सवार हो गईं।
President Droupadi Murmu distributed chocolates to children : तस्वीरों मे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बच्चों को चॉकलेट बांटते हुए साफ तौर से देखा जा सकता है। राष्ट्रपति सुबह यहां अमृतपुरी आश्रम पहुंचीं, जिसके बाद उन्होंने राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की।
President Droupadi Murmu visited Mata Amritanandamayi Math in Kollam. The President lauded Amma’s initiatives to further the spiritual traditions of Kerala and for undertaking various welfare activities especially in healthcare and education. pic.twitter.com/uBgFiizafl
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2023
Follow us on your favorite platform: