नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है। इस दौरान देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कराये गए हैं। चार जून को मतों की गणना की जाएगी। जिसके बाद केंद्र में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जायेगा। हालाँकि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।
ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन करेंगी। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में 5 जून को विदाई समारोह को लेकर भोज का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे। इससे पहले देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शामिल मंत्रीपरिषद को फेयरवेल डिनर दिया था।
बताते चलें की इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुआ है। जिसकी घोषणा निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को की थी। पहली चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को हुआ है। वहीं क्रमशः 26 अप्रैल, 7, 15, 20 और 25 मई को देश के अलग-अलग हिस्सों में वोटिंग हुई है। इस तरह चुनाव की प्रक्रिया 44 दिनों तक चली है। फिलहाल पुरे देश की नजर अब चार जून को होनेवाली मतों की गिनती पर टिक गयी है।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
48 mins ago