भुवनेश्वर, 29 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के बरगढ़ में वार्षिक ‘धनु यात्रा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयासों के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि प्रशासन द्वारा 50 लाख रुपये के अतिरिक्त आवंटन सहित कई उपाय किए गए हैं।
राज्य के संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुचर्चित धनु यात्रा-2025 बरगढ़ जिले में तीन जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को प्रदर्शित किया जाएगा।’’
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि इस उत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने पहले ही उत्सव के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और धनु यात्रा के सीधे प्रसारण, एक समर्पित वेबसाइट बनाने और अन्य संबंधित खर्चों के लिए 50 लाख रुपये अतिरिक्त मंजूर किए गए हैं।’’
सूरज ने कहा कि पहली बार, भुवनेश्वर सहित ओडिशा के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन का उपयोग करके धनु यात्रा का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने कहा, ‘‘करीब 170 कलाकारों को 10,000 रुपये प्रति कलाकार मानदेय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय धनु यात्रा पर एक वृत्तचित्र का निर्माण करेगा, जिसमें इसके सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया जाएगा।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेना ने इस साल एलएसी पर आक्रामक रुख बरकरार रखा,…
48 mins agoतमिलनाडु: मदुरै के एक अस्पताल में आग लगी
52 mins ago