Action Against Negligent Teachers in Jharkhand: झारखंड। क्या आप भी सरकारी शिक्षक हैं और झारखंड के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल, झारखंड में लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन की तैयारी की जा रही है। झारखंड के प्रखंड में मध्य विद्यालय द्वारी में बीते मंगलवार को शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया था।
बता दें कि इस गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा ने की। इस गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को समय पर विद्यालय खोलने व समय पर विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं, सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देश को समय पर करने का निर्देश दिया गया।
Action Against Negligent Teachers in Jharkhand: बीईईओ ने कहा कि समय पर कार्य नहीं करने वाले व रिपोर्ट नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
2 hours ago