Uber Premium Bus Service: क्या आप भी राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं और टैक्सी और कैब से रोजाना ऑफिस आना-जाना करते हैं तो ये खबक आपके लिए बड़े काम की है। अब उन्हें टैक्सी और कैब पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा। दरअसल, राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर और एवेग को दिल्ली में “प्रीमियम बस सर्विस” संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से लाइसेंस मिल गया है।
उबर जल्द शुरू करेगा बस सेवाएं
बता दें कि एवेग दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में एक ऐप-आधारित शटल सेवा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उबर जल्द ही बस सेवाएं शुरू करेगा, जबकि एवेग के सीईओ विवेक लारोइया ने बताया कि इन प्रीमियम बस का परिचालन लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा।
प्रीमियम बस सर्विस में मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि ये बसें, मेट्रो की तरह एयर कंडीशन होंगी। इनमें Wi-Fi, GPS, CCTV और रिक्लाइन सीट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में उबर शटल कोलकाता में चल रही हैं। इसे लेकर कंपनी 2023 से दिल्ली में एक पायलट प्रोजेक्ट चला रही है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2023 में निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करने और प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए एक प्रीमियम बस सेवा योजना को मंजूरी दी। इस योजना में कहा गया है कि एग्रीगेटर को महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने होंगे। क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम होना चाहिए, जो हर समय एक्टिव रहना चाहिए।
आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से…
24 mins agoभाजपा विधान पार्षद रवि को माफ करने का सवाल ही…
38 mins ago