नई दिल्ली: Premanand Ji Maharaj dead? सोशल मीडिया पर रविवार देर रात से ही वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक प्रेमानंद महाराज को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसके बाद से बवाल मच गया कि प्रेमानंद महाराज का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर लोग शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि देने लगे थे। ये खबर धीरे-धीरे प्रेमानंद महाराज के अनुयायीयों तक पहुंची, जिसके बाद राधा निकुंज आश्रम की ओर से खबरों को अफवाह बताते हुए खंडन किया गया।
Premanand Ji Maharaj dead? प्रेमानंद महाराज के श्री राधा केलि कुंज परिकर की की ओर से बयान जारी किया गया। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि ”पूज्य महाराज जी पूर्णत: स्वस्थ हैं, आप सभी एकदम निश्चिन्त रहें, और अफवाहों पर ध्यान न दें। पूज्य महाराज जी संबंधित कोई भी जानकारी हमारे ऑफिशियल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लें, अन्य किसी भी जानकारी को न मानें।”
गौरतलब है कि मथुरा जिले के वृंदावन में रह रहे संत प्रेमानंद महाराज पिछले साल उस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए, जब उनके यहां फेमस क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और नन्ही बेटी वामिका के साथ दर्शन के लिए आए थे।
प्रेमानंद जी वैसे तो वृंदावन में पिछले 30 साल से ज्यादा से निवास कर रहे हैं। श्री हित हरि बल्लभ राधा बल्लभ संप्रदाय के संत श्री राधा वल्लभ जी के भक्त हैं। महाराज श्री टेर कदम्ब पर बने आश्रम में रहते हैं। प्रेमानंद महाराज हर सुबह यमुना दर्शन करने के बाद रात्रि 2:00 से सत्संग करते हैं और फिर भक्तों से बातचीत भी करते हैं। उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर आजकल छाए हुए हैं।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
6 hours ago