गोवा में बजट पूर्व बैठक : मुख्यमंत्री बोले-विभाग राजस्व के नये स्रोत खोजें, दक्षता बढ़ाएं |

गोवा में बजट पूर्व बैठक : मुख्यमंत्री बोले-विभाग राजस्व के नये स्रोत खोजें, दक्षता बढ़ाएं

गोवा में बजट पूर्व बैठक : मुख्यमंत्री बोले-विभाग राजस्व के नये स्रोत खोजें, दक्षता बढ़ाएं

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 08:14 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:14 pm IST

पणजी, दो जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य के लिए राजस्व के नये स्रोतों का पता लगाने के वास्ते बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बजट पूर्व बैठक की।

सावंत ने पोरवोरिम स्थित ‘मंत्रालय’ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव और विभागाध्यक्षों की उपस्थिति वाली बैठक में एक संतुलित, दूरदर्शी बजट तैयार करने तथा उसे लागू करने के प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी विभागों से राजस्व बढ़ाने के लिए नवीन तरीकों की सक्रिय रूप से पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए कहा गया है। आवंटित बजट के कम उपयोग के निदान पर तवज्जो दी गई। सभी विभागों को लापरवाही पर लगाम लगाना चाहिए और संसाधनों का प्रभावी एवं समय पर उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का उद्देश्य अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर गोवा का निर्माण करना है।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers