प्रयागराज महाकुम्भ : टीटीडी मेला क्षेत्र में बनाएगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर की प्रतिकृति |

प्रयागराज महाकुम्भ : टीटीडी मेला क्षेत्र में बनाएगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर की प्रतिकृति

प्रयागराज महाकुम्भ : टीटीडी मेला क्षेत्र में बनाएगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर की प्रतिकृति

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 09:05 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 9:05 pm IST

तिरुपति, सात जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश का तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले में 2.89 एकड़ भूमि पर श्री भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की एक प्रतिकृति बना रहा है। टीटीडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण सेक्टर-छह, भजनदास रोड, महाकुम्भ नगर (प्रयागराज) में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित विशाल धार्मिक समागम के दौरान किया जाएगा।

यह मंदिर प्रसिद्ध नाग वासुकी मंदिर के बगल में स्थित होगा।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हिंदू सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के तहत, टीटीडी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतिष्ठित महाकुम्भ मेले के दौरान श्री वेंकटेश्वर मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कर रहा है। इसके लिए आठ जनवरी को सुबह सात बजे श्रीवरु के दिव्य आशीर्वाद के साथ तिरुमाला से एक ‘धर्म रथ’ रवाना होगा, जिसमें कर्मचारी तैनात होंगे।’’

उन्होंने बताया कि तिरुमाला शैली में ‘कैंकर्यम’ और ‘उत्सव’ आयोजित किए जाएंगे ताकि उत्तरी क्षेत्र के श्रद्धालु श्री वेंकटेश्वर मंदिर की भव्यता का आनंद ले सकें। इसके अलावा प्रतिदिन ‘सुप्रभातम’ से लेकर ‘एकांत’ तक की ‘सेवाएं’ भी आयोजित की जाएंगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers