Pramod Krishnam’s statement on Congress and Hindutva : नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख भी नजदीक है। तो वहीं राम मंदिर पर बयानबाजी अभी भी जारी है। इसी बीच सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए बड़े दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे कई नेता हैं, जो राम मंदिर ही नहीं बल्कि राम से ही नफरत करते हैं। ये लोग हिंदुत्व से ही नहीं बल्कि हिंदू से ही उन्हें चिढ़ है।
साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, हिंदू धर्मगुरुओं का ये लोग अपमान करना चाहते हैं। इन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगता कि कोई हिंदू धर्मगुरु पार्टी में रहे। हालांकि उन्होंने ऐसे किसी भी नेता का नाम नहीं लिया और कहा कि राजनीति में भाषा तो सांकेतिक ही रहती है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में ऐसे कुछ नेता हैं।
#WATCH | Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, “I have felt that there are some leaders in Congress who hate Lord Ram. These leaders also hate the word ‘hindu’, they want to insult Hindu religious gurus. They don’t like that there should be a Hindu religious guru in the… pic.twitter.com/CM19BJiZ7M
— ANI (@ANI) November 10, 2023
Pramod Krishnam’s statement on Congress and Hindutva : इस बीच कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता और परिवार के वफादार, आचार्य प्रमोद जी मेरी बात की पुष्टि करते हैं- एक विशेष वोट बैंक के डर से, कांग्रेस को प्रभु श्री राम से “एलर्जी” है। चुनाव से पहले, आपको उनके नेता और तथाकथित हनुमान भक्त श्री राम जन्मभूमि को छोड़कर हर मंदिर का दौरा करते हुए मिलेंगे। मेरी चुनौती बनी हुई है कि वे राम लला विराजमान के दर्शन कब करेंगे? आचार्य जी के साथ मेरी सहानुभूति है, प्रभु के पक्ष में बोलने के लिए कांग्रेसी उन्हें गाली देंगे श्री राम”
On Congress’s Acharya Pramod Krishnam’s statement, Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, “Senior Cong leader & Family loyalist, Acharya Pramod ji confirms what I have been saying- Fearing a particular vote bank, Congress is “allergic” to Prabhu Shri Ram. The proof is before polls,… pic.twitter.com/JKUN4uKxaz
— ANI (@ANI) November 10, 2023
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरु होगा, जिसमे खुद पीएम मोदी शामिल होंगे। राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने पीएम मोदी को न्यौता भेजा था जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। जानकारी अनुसार, 22 जनवरी 2024 को रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक घड़ी पर 4000 पूजनीय संत और 2500 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा तमाम खास मेहमान में शामिल होंगे। जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवार, शहीद कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह भी बताया गया कि राम जन्मभूमि परिसर में अंदर में बैठने की सीमा तय है।