Prajwal Revanna Suspended From JDS

Prajwal Revanna Suspended: ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसे प्रज्वल रेवन्ना पर JDS का एक्शन, किया सस्पेंड, पार्टी बोली ‘शर्मिंदगी उठानी पड़ रही’

जदएस ने कथित 'सेक्स स्कैंडल' के मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित किया

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2024 / 03:19 PM IST
,
Published Date: April 30, 2024 2:06 pm IST

बेंगलुरु: जनता दल सेक्युलर (Prajwal Revanna Suspended From JDS) ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया।

Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार को देश के नए नौसेना प्रमुख की कमान.. 40 साल लंबा सैन्य अनुभव, जानें उनके बारें में..

देवेगौड़ा, रेवन्ना के दादा हैं।

निलंबन आदेश में कहा गया है, ”हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।” मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ”मामले को देखते हुए और जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।” (Prajwal Revanna Suspended From JDS) पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers