Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Apply : अयोध्या। किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जिसे जानकर किसान खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, बीमा कम्पनी व्यापक आधार पर आई प्राकृतिक आपदा सूखे की अवधि, जलप्लावन, भूस्खलन, बिजली गिरने से लगने वाली प्राकृतिक आग, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, के कारण सम्बन्धित बीमा इकाई क्षेत्र (संसूचित ग्राम पंचायत) में फसल की उपज में कमी होने पर खड़ी एवं खेत में सूखनें पर रबी फसलों पर नियमानुसार क्षतिपूर्ति बीमा कम्पनी देगी। जिसके लिए किसानों को 31 दिसम्बर तक फसलों का बीमा कराना अनिवार्य होगा।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Apply : डीएम कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक किसान अधिसूचित फसलों पर ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। रबी मौसम में गेहूं फसल अधिसूचित है और मौसम आधारित फसल बीमा में आम फसल अधिसूचित है।
किसान इन फसलों का बीमा जनसेवा केन्द्र, बैंक शाखा, क्रॉप इन्शोरेन्स मोबाईल ऐप या जिला स्तरीय अधिकृत इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के जिला प्रबन्धक से सम्पर्क स्थापित करके फसल बीमा करा सकते है। वहीं आम का बीमा कराने कि अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, गेहू का बीमा 31 दिसम्बर तक होगा।