बगहाः बिहार के बगहा में विश्वकर्मा जंयती के मौके पर हथियारों की पूजा करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। पुलिस ने हथियारों को बरामद कर लिया। युवक ने विश्वकर्मा जंयती के मौके पर हथियारों की पूजा कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
READ MORE : कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह होंगे अध्यक्ष
दरअसल, बगहा जिले के धनहा के रहने वाले सिप्पू सिंह अपने घर में पने चार हथियारों को रख उनकी पूजा कर रहा था। इस दौरान युवक ने अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाए और हथियारों की तमाम तस्वीरें खींची। फिर उत्साह के चलते हथियारों की पूजा का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। पता चलने पर धनहा इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर सिप्पू सिंह के घर से फोटो में दिख रहा वायरल हथियार बरामद कर लिया है।
पुलिस की जांच में आरोपी के पास एक हथियार का लाइसेंस मिला है।अन्य हथियारों के बारे में गहन पूछताछ चल रही है। बता दें कि बिहार में अभी पंचायत चुनाव के आचार सहिंता लागू है. इस दौरान हथियारों को अपने पास रखने का आदेश नहीं होता है।
जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो…
38 mins ago