Gujarat Weather Update | Gujarat Ka Kaisa Hai Mausam | Rain Alert in Hindi

Weather Update : भारी बारिश की संभावना..! कहर बनकर बरसेंगे बदरा, ‘असना’ चक्रवात का मंडराया खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Weather Update : भारी बारिश की संभावना..! कहर बनकर बरसेंगे बदरा, 'असना' चक्रवात का मंडराया खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी |

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : August 31, 2024/3:40 pm IST

अहमदाबाद। Gujarat Weather Update : इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। तो वहीं गुजरात में बारिश ने अपना प्रकोप दिखाकर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गुजरात के कई शहर बारिश का कहर झेल चुके हैं। तो वहीं अहमदाबाद, वडोदरा तो पानी पानी हो चुके हैं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच, ऐसा माना जा रहा है कि 1 सिंतबर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को नवसारी और वलसाड में भारी बारिश की संभावना है, जबकि सोमवार को वडोदरा और छोटा उदयपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

read more : Jaivardhan Singh Latest Statement : छतरपुर और कटनी की घटना पर बोले जयवर्धन सिंह, कहा- ‘हल्की राजनीति कर रही बीजेपी’ 

गुजरात पर असना चक्रवात का खतरा

Gujarat Weather Update : गुजरात में अब असना चक्रवात का खतरा मंडराया है। आगामी कुछ दिनों में सौराष्ट्र और कच्छ समेत राज्य के विविध भागों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ-सौराष्ट्र, उत्तर पूर्वी अरब सागर और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों पर बना गहरा दबाव शुक्रवार सुबह छह घंटे प्रतिकिलोमीटर की गति से आगे बढ़ता हुई केंद्रित हुआ था। उस दौरान कच्छ के भुज से इसकी दूरी 145 किलोमीटर, नलिया से 50 किलोमीटर तथा कराची (पाकिस्तान) से इसकी दूरी 200 किलोमीटर थी।

संभावना है कि पाकिस्तान तटीय क्षेत्र से दूर अरब सागर में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। इसके बाद गुजरात समेत कुछ इलाकों में 60 से 65 किलोमीटर की गति से हवाएं के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

 

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

इसी बीच गुजरात में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से जुड़े हादसों में 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने नवसारी और वलसाड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, सोमवार को वडोदरा और छोटा उदयपुर में भारी से बहुत भारी बारिश, मंगलवार को आणंद, पंचमहल, दाहोद, भरूच, भावनगर और नर्मदा में भारी बारिश और बुधवार को नर्मदा और भरूच में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं जामनगर, कच्छ, द्वारका, सौराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp