Poor families will get health insurance up to Rs 25 lakh

राज्य सरकार की बड़ी घोषणा! गरीब परिवारों को ​मिलेगा अब 25 लाख तक का बीमा, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

Poor families will get health insurance up to Rs 25 lakh अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2023 / 03:40 PM IST, Published Date : February 10, 2023/1:42 pm IST

Poor families will get health insurance up to Rs 25 lakh: जयपुर(भाषा) | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की अपनी महत्वाकांक्षी ‘चिरंजीवी योजना’ में बीमा कवर राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये सालाना करने की शुक्रवार को घोषणा की।

Read more: UP Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे PM मोदी, बोले ‘यूपी ने डंके की चोट पर बनाई अपनी नई पहचान’ 

अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अब गरीब (गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों) के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) परिवारों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रति परिवार बीमा कवर राशि को आगामी वित्त वर्ष से 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा करते हैं।

Read more: इन बड़े सरकारी बैंकों ने दिया झटका, अब ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ, जानें कब से लागू होगी नई दरें 

Poor families will get health insurance up to Rs 25 lakh: उन्होंने कहा कि इस योजना का नि:शुल्क लाभ अब ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) परिवारों को भी मिलेगा।

गहलोत ने इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को भी पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की घोषणा की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें