दिल्ली में प्रदूषण : डीयू और जेएनयू के बाद जामिया में भी 23 तारीख तक ऑनलाइन कक्षाएं |

दिल्ली में प्रदूषण : डीयू और जेएनयू के बाद जामिया में भी 23 तारीख तक ऑनलाइन कक्षाएं

दिल्ली में प्रदूषण : डीयू और जेएनयू के बाद जामिया में भी 23 तारीख तक ऑनलाइन कक्षाएं

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 07:24 PM IST, Published Date : November 19, 2024/7:24 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा)राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सभी नामांकित विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है।

यह फैसला वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए लिया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।

विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है और 25 नवंबर से नियमित ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी सोमवार को प्रदूषण की वजह से क्रमशः 23 नवंबर और 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया था।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)