प्रदूषण : आप सरकार का अस्पतालों को श्वास रोगियों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाने का निर्देश |

प्रदूषण : आप सरकार का अस्पतालों को श्वास रोगियों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाने का निर्देश

प्रदूषण : आप सरकार का अस्पतालों को श्वास रोगियों के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाने का निर्देश

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 07:10 PM IST, Published Date : November 19, 2024/7:10 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा)दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने सभी अस्पतालों को गंभीर वायु प्रदूषण के कारण सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए विशेषज्ञों की विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से श्वसन संबंधी बीमारियों के दैनिक मामलों की निगरानी करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। विभाग ने इनमें बाह्य रोगी (ओपीडी) और आंतरिक रोगी (आईपीडी) दोनों की जानकारी मांगी है और मामलों की संख्या में किसी भी असामान्य वृद्धि को तुरंत चिह्नित करने को कहा है।

सरकार के निर्देश के मुताबिक दैनिक रिपोर्ट सेंटर फॉर आक्यूपेशनल एंड एनवायरमेंटल हेल्थ (सीओईएच) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गोविंद मावारी के साथ साझा की जाएगी।

परामर्श में यह अनिवार्य किया गया है कि अस्पताल श्वसन संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त करें तथा प्रभावित रोगियों के लिए व्यापक देखभाल सुनिश्चित करें।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)