नई दिल्ली : Parliament Session 2024 : 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र किस शुरुआत सोमवार को हुआ। सत्र का पहला दिन काफी ज्यादा हंगामेदार रहा। विपक्ष सदन के अंदर और बाहर परिसर में संविधान की कॉपी लेकर विरोध प्रदर्शन करता दिखा। विपक्ष की सबसे बड़ी नाराजगी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को लेकर थी। हालांकि उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले ही शपथ दिलाई और बाद में नवनिर्वाचित सांसदों ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं आज बाकी बचे हुए सांसदों का शपथ ग्रहण समरोह जारी है।
Parliament Session 2024 : वहीं अब लोकसभा स्पीकर कौन होगा इस बात पार बयानबाजी हो रही है। सूत्रों की माने तो 18वीं लोकसभा की कमान ओम बिड़ला के हाथों ही होगी। एक बार फिर ओम बिड़ला स्पीकर पद संभालते नजर आएंगे। इस नाम पर विपक्ष ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। डिप्टी स्पीकर के लिए विपक्ष अपनी तरफ से नाम सुझाएगा। 12 बजे स्पीकर पद के लिए नामांकन होगा। लेकिन इन्ही ख़बरों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान ने हलचल मचा दी है।
Parliament Session 2024 : राहुल गांधी ने स्पीकर पद पर पक्ष-विपक्ष की आम सहमति के बीच बयान देते हुए कहा कि, हमें राजनाथ सिंह का फोन आया था। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि आप हमारे स्पीकर को सपोर्ट कीजिए, पूरे विपक्ष ने कहा कि वो स्पीकर को सपोर्ट करेंगे, लेकिन डेप्युटी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने अभी तक खरगे को कॉल नहीं किया है।
राहुल ने आगे कहा कि, मोदी जी कह रहे थे कि कंस्ट्रक्टीव विपक्ष चाहते हैं लेकिन वो हमारे नेता का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी ने हमसे समर्थन मांगा, मोदी जी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं यही इनकी रणनीति है। पूरा देश जानता है कि पीएम के शब्दों का कोई मतलब नहीं है, सहयोग की बात करते हैं। बाहर वो कहते कुछ और हैं और अंदर कुछ और करते हैं, हमारे नेता को अभी तक राजनाथ सिंह की कॉल नहीं आई है।
कल शाम राजनाथ सिंह जी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge को फोन किया था।
राजनाथ सिंह जी ने उनसे अनुरोध किया कि आप हमारे स्पीकर को समर्थन दें।
खरगे जी ने पूरे विपक्ष की तरफ से कहा कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो।
लेकिन अभी तक राजनाथ सिंह जी ने खरगे… pic.twitter.com/bwwnCCxaHh
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
49 mins agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
55 mins ago