नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार को राजनीतिक दलों से विभाजनकारी चुनाव अभियान से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया के प्रति युवाओं का मोहभंग हो सकता है।
कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यहां 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जी विमर्शों से भी बचना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने राजनीतिक दलों को आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) चुनावी प्रक्रिया पर उनके द्वारा उठाई गई चिंताओं और प्रणाली में सुधार के लिए दिए गए सुझावों का लिखित रूप में जवाब देगा।
कुमार ने दुनिया भर में गलत सूचना और फर्जी विमर्शों की ‘खतरनाक प्रवृत्ति’ को भी चिह्नित किया और कहा कि ये लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।
भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में पिछले 15 वर्षों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)