जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने डोडा मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी की मौत की निंदा की |

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने डोडा मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी की मौत की निंदा की

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने डोडा मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी की मौत की निंदा की

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 8:55 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 14 अगस्त (भाषा) राजनीतिक दलों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी की मौत की बुधवार को यह कहते निंदा की कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू के कुछ हिस्सों में स्थिति बिगड़ने दी गयी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के ‘स्थिति सामान्य हो जाने के बड़े-बड़े दावों’ के बावजूद, ‘हिंसा और तबाही का अंतहीन चक्र’ इस केंद्र शासित प्रदेश में निर्दोष लोगों की जान ले रहा है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए और एक आतंकी भी मारा गया।

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया।

हाल में जम्मू क्षेत्र में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिन में यह चौथी मुठभेड़ है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक और युवा सैन्य अधिकारी ने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान दे दी, इस बार डोडा में मुठभेड़ में। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में स्थिति इस तरह बिगड़ने दी गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कैप्टन दीपक सिंह की आत्मा को शांति मिले। मैं उनके परिवार और सहकर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि डोडा में हुई त्रासदी को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य हो जाने के बड़े-बड़े दावे किये जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में हिंसा और उत्पात का अंतहीन चक्र निर्दोष लोगों की जान ले रहा है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

महबूबा मुफ्ती की बेटी और मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि एक युवा का आशाजनक करियर खत्म होना दिल तोड़ने वाला है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने उम्मीद जताई कि ‘हिंसा का यह अंतहीन दुष्चक्र’ खत्म होगा और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘कैप्टन दीपक सिंह की आत्मा को शांति मिले।’

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers