Police’s beer demand stirred up: उत्तर प्रदेश से एक यूपी पुलिस के टल्ली हो जाने का वीडियो काफी चर्चित पर है। यह वायरल वीडियो यूपी पुलिस के रवैये को दिखा रहा है। इससे यह साफ मालूम होता है कि यूपी की पुलिस अपने कार्य को लेकर कितनी सीरियस है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात दो सिपाहियों का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो में नजर आ रहे दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय को सौंप दी है।
Read more: जेल में महिला ने की शर्मनाक हरकत, पति को देने आई थी सर्दियों के कपड़े, रंगे हाथ गिरफ्तार
‘IBC24’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात दीवान चन्द्र शेखर यादव व सिपाही श्रीकांत यादव का बीयर पीते वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की देर रात वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Police’s beer demand stirred up: दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ बदसलूकी की शिकायत बभनान पुलिस से की थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि शिकायतकर्ता से ही बीयर की डिमांड कर बैठे। बीयर आने के बाद एक दुकान पर बैठकर वर्दी में बीयर पीने लगे जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह रामराज्य की पुलिस है।
बस्ती के गौर थाने के बभनान चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने अपनी बहन की छेड़खानी की शिकायत लेकर गए पीड़ित से कार्यवाही करने के नाम पर दो बोतल शराब का सौदा कर लिया। @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/dW6M0X8nO4— Akhilesh Tiwari (abp news) अखिलेश तिवारी (@Akhilesh_tiwa) October 27, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान लिया। सीओ हर्रैया से प्रकरण में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मांगी। इसके आधार पर दीवान चन्द्रशेखर यादव व सिपाही श्रीकांत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।